जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चो के इलाज में पूर्वांचल एवं बिहार के अग्रणी वात्सल्य सुपर स्पेशयलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल को मरीजों के उत्कृष्ट चिकित्सा एवं केअर को ध्यान में रखते हुए NABH उत्कृष्टता प्रमाणपत्र (Entry level)मिला है।यह प्रमाणपत्र हॉस्पिटल के सभी सेवाओं, मरीजो की देखरेख एवं उत्कृष्ट चिकित्सा में किये गए प्रयासों हेतु दिया जाता है।वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र पाठक द्वारा संचालित वात्सल्य सुपर स्पेशयलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ने विगत 32 वर्षों से हॉस्पिटल के डायरेक्टर मशहूर एलर्जी एवं क्रिटिकल केअर बालरोग विशेषज्ञ डॉ दिव्यांक पाठक व टीम के नेतृत्व में अपने दिल्ली मुम्बई एवं मेट्रो सिटी के अनुभवो के साथ पूर्वांचल एवं बिहार के मरीजो को मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं एवं चिकित्सा प्रदान कर रहे है। अब बच्चो से संबंधित किसी भी आकस्मिक एवं जटिल चिकित्सा हेतु मरीजो को दिल्ली मुम्बई एवं मेट्रोसिटी का रुख करने की जरूरत नही हो रही है वो सभी सुविधाये एवं चिकित्सा अब वाराणसी में डॉ दिव्यांक पाठक के नेतृत्व में ही उपलब्ध है।
हॉस्पिटल में कुशल और अनुभवी चिकित्सकों की टीम 24×7 सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध है जो पूर्वांचल में कहीं और नहीं है। यहां सेवारत डॉ. दिव्यांक पाठक को पिछले 5 वर्षों से मेट्रो सिटीज के बेहतर अस्पतालों, जैसे गंगाराम हॉस्पिटल और मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल गुड़गांव में बच्चों से संबंधित जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज करने का अनुभव है।
डॉ. दिव्यांक पाठक ने बताया कि बच्चों के सामान्य बीमारियों के लिए तो अभिभावक उनको कहीं भी दिखा लेते हैं,पर जब स्थिति गंभीर हो जाती है तो सिवाय मेट्रो सिटीज की ओर रुख करने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं होता। इन्हीं सब दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की जटिल से जटिल बीमारियों का त्वरित एवं संपूर्ण इलाज वाराणसी में ही उपलब्ध हो चुका है। सही मार्गदर्शन के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है लक्ष्य|
Best Hospital in Varanasi
We always help you